रंग ला रहा है ऑपरेशन कालनेमी 200 से अधिक फर्जी बाबा धरे गए

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी रंग लाता नजर आ रहा है अब तक 200 से अधिक ढोंगी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया गया है ऑपरेशन कालनेमी का मकसद ऐसे बाबाओ की पहचान करना है जो धर्म के नाम पर श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं और अनैतिक कार्य में भी लिप्त रहते हैं सन्यासी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज अथवा पहचान या प्रमाण नहीं देने के कारण इन बाबाओ को धरा जा रहा है ताकि यह लोग ऐसी हरकत ना कर सके उल्लेखनीय है कि कालनेमि त्रेता युग में लंका निवासी धूर्त था जो रावण के कहने पर सन्यासी का रूप धारण कर पवनसुत हनुमान को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था पवनसुत हनुमान जब संजीवनी बूटी लेने जा रहे थे तो कालनेमी एक सरोवर के पास अपना सन्यासी रूप धारण कर प्रभु राम का जाप करना शुरू कर दिया जिससे पवनसुत हनुमान भ्रमित हो गए बाद में सरोवर में स्नान करते समय जब हनुमान ने मगरमच्छ को मोक्ष प्रदान किया तब शाप के कारण मकरमच्छ बनी महिला दिव्य रूप में प्रकट हुई और उसने हनुमान को कालनेमी की असलियत बता दी इस पर प्रभु राम के भक्त हनुमान ने कालनेमी का वध कर दिया तभी से धर्म के क्षेत्र में बाधा पहुंचाने वाले या धर्म के नाम पर अनाचार करने वालों को कालनेमी की संज्ञा दी गई है
