पंचायत चुनाव: एक मतदाता को मिलेंगे इतने बैलट पेपर जानिए पूरी खबर में

ख़बर शेयर करें

पंचायत चुनाव को लेकर माहौल काफी रोचक होता जा रहा है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की नजर में मतदाता भाग्य विधाता के रूप में माना जा रहा है और यकीनन लोकतंत्र में यह होता भी है पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा है वजह यह है कि एक मतदाता चार बार अपने मतदान का उपयोग करेगा गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य इन पदों पर चुनाव होना है उनके लिए अलग-अलग रंग के बैलट पेपर निर्धारित किए गए हैं जिनमें सफेद हरा नीला और गुलाबी शामिल है प्रत्येक मतदाता को एक बार चार वोट देने का अधिकार प्राप्त होगा नगर निकाय के चुनाव में मतदाता को एक समय में दो वोट देने का और यदि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ हो जाए तो भी मतदाता को एक समय में दो ही बार वोट देने का अधिकार प्राप्त होता है लेकिन पंचायत चुनाव में उसे एक बार में चार बार वोट देने का अधिकार मिला है

Advertisement