पंचायत चुनाव :कल से प्रचार अभियान पकड़ेगा जोर

ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव गांव में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है सियासी माहौल कल से और अधिक गर्माएगा इसकी पूरी संभावना है ऐसा इसलिए की जनपद नैनीताल के चार विकासखंड में 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के तहत चल 18 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद कोई अनाज की बाली कोई अनानास कोई आइसक्रीम तो कोई कलम दवात लेकर मतदाताओं के घर-घर पहुंचेगा इस बार एक पद पर कई प्रत्याशियों के खड़े रहने के वजह से फिलहाल गांव के मतदाता खामोश भी हैं और यह खामोशी कई प्रत्याशियों के लिए बेचैनी भी पैदा करेगी उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव दो चरणों में होने हैं

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के आरोप में भारतीय नर्स को फांसी की सजा में रियायत नहीं,

प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है लेकिन जनपद नैनीताल के चार विकासखंड हल्द्वानी रामनगर भीमताल एवं कोटा बाग में चुनाव दूसरे चरण में होना है जिनके चुनाव चिन्ह 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे ऐसे में 18 जुलाई के बाद चुनाव रफ्तार पकड़ेगा और प्रत्याशियों को 10 दिन में अपने चुनाव निशान को घर-घर तक पहुंचाना भी एक चुनौती हो सकती है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गांव का सियासी माहौल कल से रफ्तार पकड़ेगा और चुनाव चिन्ह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहेगा

Advertisement