समाज सेवा के खातिर आजीवन ब्रह्मचारी बने पांडे बंधु
कहते हैं हर इंसान का सपना होता है हेल्थ वेल्थ एंड हैप्पीनेस और इसी उधेड़ बुन में इंसान का पूरा जीवन गुजर जाता है लेकिन कुछ लोग इसके अपवाद होते हैं उनके जीवन का मकसद सिर्फ और सिर्फ परोपकार होता है और वह परोपकार के लिए बड़े से बड़ा त्याग भी कर देते हैं ऐसा ही एक उदाहरण दिया है जनपद उधम सिंह नगर के चंद्रशेखर शरण पांडे और उनके छोटे भाई प्रदीप पांडे ने दोनों ही भाई उच्च शिक्षित हैं प्रतिष्ठित परिवार के हैं धन-धान्य से परिपूर्ण है
बावजूद इसके इनके जीवन में समाज सेवा अथवा परोपकार का ऐसा बीज अंकुरित हुआ कि उन्होंने इसके लिए अपने आप को ही पूरी तरह से न्योछावर कर दिया और दोनों भाइयों ने आजीवन ब्रह्मचारी रहकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया वर्तमान में दोनों भाई जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दे रहे हैं लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं खान-पान में संयम बरतने की बातें बता रहे हैं और आज के भागम भाग जिंदगी में अपने आप को कैसे तंदुरुस्त रखा जाए किस प्रकार से अपने मन को एकाग्र रखा जाए इसकी सीख दे रहे हैं चंद्रशेखर पांडे धर्म एवं आध्यात्म में भी गहन रुचि रखते हैं तथा 10 महाविद्याओं के भी अच्छे ज्ञाता हैं अनेक शास्त्र में उपनिषदों में पुराणों में अच्छा अनुभव रखते हैं और लोगों को मर्यादित जीवन जीने की सीख देते हैं उनके छोटे भाई प्रदीप पांडे जिन्होंने अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए खुद को आजीवन ब्रह्मचारी रखने का संकल्प लिया वे भी जगह-जगह गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को उचित खान-पान की सीख देते हैं पांडे बंधुओ द्वारा नित्य 12 से लेकर 18 घंटे तक समाज सेवा अथवा परोपकार के कार्यों को अंजाम दिया जाता है इनके सानिध्य में अनगिनत लोग आज श्रेष्ठ जीवन जी रहे हैं