मिसाल बेमिसाल : समाज सेवा को समर्पित पांडे बंधु

ख़बर शेयर करें

समाज के लिए प्रेरणादाई बने पांडे बंधु
समाज सेवा के खातिर लोग अपने आप का पूरा समर्पण कर देते हैं ऐसी एक सुंदर मिसाल कायम कर रहे हैं जनपद ऊधम सिंह नगर के जवाहर नगर गोल गेट निवासी चंद्रशेखर शरण पांडे एवं उनके भाई प्रदीप पांडे डॉक्टर चंद्रशेखर शरण पांडे और प्रदीप पांडे दोनों ही उच्च शिक्षित हैं और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं इनका पूरा परिवार उच्च शिक्षित और परमार्थ को समर्पित है माता-पिता के उच्च आदर्शो को जीवन में उतारते हुए डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे और उनके भाई प्रदीप पांडे ने समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी कंपनी डी एक्स एन में दोनों उच्च पदों पर सेवारत हैं और डी एक्शन से अर्जित आमदनी से अपना खर्चा चलाते हैं और उसी पैसे में से परोपकार के लिए भी खर्च करते हैं इसके अलावा वे अनेक जागरूक कार्यक्रम चलाते हैं उनका कहना है कि मनुष्य के जीवन में शाकाहार बहुत जरूरी है क्योंकि शाकाहार व्यक्ति को आरोग्य प्रदान करता है और व्यक्ति लंबा जीवन जीता है तथा उसके अंदर मानसिक अवसाद का खतरा नहीं रहता है दोनों ही भाई धर्म एवं अध्यात्म से जुड़े हैं और अध्यात्म तथा धर्म का उनके जीवन में पूरी तरह से व्यवहार में देखा जा सकता है दोनों ही भाई जगह-जगह सेमिनार एवं गोष्ठियों के माध्यम से मनुष्य को उचित खानपान की भी सलाह देते हैं इसके अलावा जीवन में परमार्थी बनने की भी सीख देते हैं बीते दिनों दोनों ही पांडे बंधुओ द्वारा हल्द्वानी में पिरामिड स्पिरिचुअल समिति मूवमेंट की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री पांगती के आवाहन पर आयोजित रैली में हिस्सा लिया जो रैली ऊंचा पुल से मुखानी तक निकाली गई उक्त रैली में दोनों ही भाइयों ने आम जनमानस से नशे को छोड़ने तथा शाकाहारी भोजन लेने की अपील की उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे जनपद उधम सिंह नगर के जवाहर नगर गोल गेट में संजीवनी बूटी केंद्र प्रतिष्ठान के संचालक हैं जिनके सानिध्य में अनेकों लोगों ने अपने जीवन को सन्मार्ग में शामिल किया है डॉ चंद्रशेखर पांडे धर्म के क्षेत्र में भी गहन जानकारी रखते हैं तथा वे निस्वार्थ भाव से लोगों को सही राह दिखाते हैं

Advertisement
Ad