जहरीले सांप के डसने ने छात्रा की मौत
जनपद नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या क्षेत्र में सर्प दंशसे एक युवती की मौत हो गई घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के ओखल कांडा ब्लॉक अंतर्गत डालकन्या गांव की मंजू उम्र 17 वर्ष खेत में चारा काटने गई थी कि जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया परिजन उसे पास के अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया मृतक मंजू 11वीं की छात्रा है इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से मंजू के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है रेवन क्षेत्राधिकारी गौला हरिश्चंद्र टम्टा ने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतका के घर का मौका मुआयना किया गया है विभाग की ओर से जल्दी ही मुआवजा राशि दी जाएगी