कल के प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा एवं क़ानून व्यवस्था को लेकर की व्यापक तैयारियां

ख़बर शेयर करें

आगामी 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित ‘उत्तराखंड बंद’ के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाजारों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन इसकी आड़ में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कृपया शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों के नशे का सौदागर गिरफ्तार

वाहन चालक व्यापारियों एवं आम नागरिकों जन सामान्य व्यक्तियों के हितों और सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार का ऐसा कृत ना करें जिससे कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता हो और जनता को असुविधा होती हो। कृपया शांति और सौहार्द बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  शिव पार्वती संवाद सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट से बचें।

हम सभी से अपील करते हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।
रिद्धिम अग्रवाल
पुलिस महानिरीक्षक
कुमाऊँ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad