सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की प्रेस वार्ता करना पड़ा महंगा जिला अध्यक्ष ने भेजा कारण बताओ नोटिस
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की प्रेस वार्ता को पार्टी कार्यालय में आयोजित करना खासा महंगा पड़ गया पार्टी जिला अध्यक्ष ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है तीन दिन के भीतर संतोषजनक ज़बाब न मिलने पर फिर आगे नियमानुसार कार्रवाई तय की जाएगी

हुआ यूं कि उत्तराखंड क्रांति दल के कमल जोशी द्वारा हल्द्वानी की ज्योति अधिकारी जो सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय हैं और बीते दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं सीबीआई जांच की मांग के दौरान किए गए प्रदर्शन के बाद खासा सुर्खियों में रही थी और कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था उन्हें साथ लेकर पार्टी कार्यकर्ता द्वारा प्रेस वार्ता की गई लेकिन दल के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने इसे निजी प्रेस वार्ता माना है उनका कहना है कि निजी प्रेस वार्ता में पार्टी कार्यालय तथा पार्टी के बैनर का उपयोग किया जाना अनुशासनहीनता में आता है लिहाजा उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है
प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के लिए फरिश्ता बने उप मुख्य टिकट निरीक्षक, हर किसी ने की सराहना