प्राइमरी स्कूल का भवन जर्जर नौनिहालों का जीवन संकट में

जनपद नैनीताल के भीमताल विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ओखलढुंगा का स्कूल भवन बेहद जर्जर हालत में है इसको लेकर के समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने मामला उठाया है तथा विभागीय उच्च अधिकारियों को स्कूल के जर्जर भवन से अवगत कराया है हेमंत गोनिया का कहना है कि स्कूल की चारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है स्कूल भवन का लिंटर जवाब दे रहा है बीम क्षतिग्रस्त हो गई है और यह स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है

उन्होंने कहा कि इस स्कूल भवन का तत्काल ध्वस्त करते हुए बच्चों को अन्यत्र आसपास के किसी स्कूल में स्थानांतरित किया जाए हेमंत गोनिया ने कहा कि यहां आंगनबाड़ी के बच्चे भी अध्यनरत हैं इधर खंड शिक्षा अधिकारी कैना चौहान ने बताया कि उन्होंने संबंधित जिम्मेदार लोगों से इसके रिपोर्ट तलब की है रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि ऐसा संज्ञान में आता है कि स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हालत में है तो फिर बच्चों को किसी नजदीकी विद्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा
