प्रधानमंत्री ने किया 6 लेन ब्रिज का उद्घाटन , कांग्रेस राजद पर जमकर किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने गया जी में भी करोड़ रूपयों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पहले जेल में रहकर फाइलों में साइन होते थे लेकिन अब हमने नियम बदल दिया है आरोप सिद्ध होने पर पद चला जाएगा इस दायरे में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी रखा गया है, नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री पुल पर घूमे। उन्होंने अपने गले से गमछा निकाला और हाथ से घुमाकर लोगों का अभिवादन किया।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। ब्रिज के नीचे बने घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे।
PM को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी घाटों पर नजर आई। प्रधानमंत्री करीब 37 मिनट तक ब्रिज पर रुके।