प्रधान प्रत्याशी शोभा जोशी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन प्रमुख कार्यों को पूरा किये जाने का दिलाया भरोसा

दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती शोभा जोशी ने मतदाताओं के नाम अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए 11 प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित करते हुए उन्हें विजय बनाने की अपील की है श्रीमती शोभा जोशी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में जहां दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाने का संकल्प लिया गया है

वहीं उन्होंने ग्राम सभा अंतर्गत सभी मंदिरों के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण का भी इरादा व्यक्त किया है ! सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम सभा की हर कॉलोनी में सीसीटीवी लगाए जाने के संकल्प के साथ ही ग्राम सभा अंतर्गत हर चौराहे एवं आवश्यक स्थानों पर सोलर लाइट लगवाने का भी संकल्प पत्र में जिक्र किया गया है

इसके अलावा उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने की भी बात कही है शोभा जोशी ने अपने घोषणा पत्र में वृद्धावस्था विकलांग विधवा पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को पेंशन जारी करवाने का वादा किया है वहीं उन्होंने आवारा पशुओं से हो रही परेशानी को भी गंभीरता से लेते हुए ग्राम सभा में सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाने का संकल्प जताया है इसके अलावा उन्होंने जहां नशा मुक्त ग्राम सभा का संकल्प व्यक्त किया है वही बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था किए जाने का भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया है इसके अलावा उन्होंने ग्राम सभा अंतर्गत क्रियाशाला का भी निर्माण किए जाने का भरोसा दिलाया है तथा पूर्व में हुई अब तक की चोरियों का खुलासा करने के लिए जन सहयोग के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग किए जाने का भी निर्णय लिया है
