घर-घर पहुंची प्रधान प्रत्याशी शोभा जोशी की आईसक्रीम

दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी शोभा जोशी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ता जा रहा है कल 26 तारीख को चुनावी रैली से पूर्व आज उनके समर्थन में समर्थकों की टोली घर-घर जाकर के चुनाव निशान आइसक्रीम पर मोहर लगाने की अपील कर रही है

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के तहत हल्द्वानी विकासखंड की सभी ग्राम सभा का चुनाव होना है इसको लेकर के अनेक ग्राम सभा में प्रचार अभियान पूरे सबाव पर दिखाई दे रहा है दुम्का बंगर बच्ची धर्मा में भी प्रचार अभियान पूरे रंग में रंगा हुआ है फ्लेक्सी पंपलेट साउंड सिस्टम के अलावा डोर टू डोर कैंपेनिंग ने भी जोर पकड़ लिया है प्रधान प्रत्याशी शोभा जोशी के समर्थन में आज समर्थकों द्वारा घर-घर जाकर चुनाव निशान आइसक्रीम पर मोहर लगाने की अपील की गई है
Advertisement
