लखनऊ में हुआ भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का अधिवेशन

ख़बर शेयर करें

लखनऊ में भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का महा अधिवेशन संपन्न
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का महाधिवेशन आज लखनऊ के दारुलशफा बी ब्लॉक कामन हॉल में दायित्व शीलता एवं पारदर्शिता हेतु जनजागरण लाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आई ए एस स्वर्गीय धर्म सिंह रावत के जन्मदिन पर आयोजित अधिवेशन के पूर्व पार्टी के लिए अपना अमूल्य समय देने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जो अब दुनिया में नहीं है उन्हें नमन कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस रावल की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष धर्म सिंह रावत जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा दायित्वशीलता पारदर्शिता एवं जवाबदेही के सिद्धांत पर पार्टी को आगे ले जाने का संकल्प लिया गया बैठक में वक्ताओं ने मौजूदा समय में लोकतंत्र के महत्वपूर्ण समझे जाने वाले जिम्मेदार लोगों में नैतिकता का अभाव होने पर चिंता व्यक्त की तथा कहा गया कि वर्तमान में आकंठ भ्रष्टाचार ने लोकतंत्र की जड़ों को खोखला कर दिया है इस अवसर पर पूर्व पारित प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के लिए कपिल देव तिवारी को अध्यक्ष चुना गया जबकि उत्तराखंड की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह रावत दयासागर जोशी जीवन चंद्र उप्रेती आनंद सिंह बिष्ट सुल्तान सिंह, सोमनाथ ,राजेंद्र बिष्ट, प्रभात ध्यानी, मोहम्मद शफीक एडवोकेट पीएस मेहरा वीरेंद्र सिंह रावल ,दीपक जोशी ,माधवी तिवारी, दया जोशी, विद्या जोशी, विजयपाल सिंह शिरोमणि पंत कमला देवी ललित मोहन जोशी द
गोपाल राम ओमप्रकाश तिवारी अजय उप्रेती आदि लोग मौजूद रहे अधिवेशन में पार्टी को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ उत्तराखंड पर भी विशेष फोकस किया गया तथा उत्तराखंड को उसकी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप समग्र विकास के पथ ले जाने के सुझाव भी दिए गए तथा पार्टी द्वारा पूर्व में सूचना का अधिकार अधिनियम शिक्षा का अधिकार तथा इलेक्ट्रॉल बांड जैसे मुद्दे पर किए गए प्रयासों का भी हवाला दिया गया और कहा गया कि भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी द्वारा इन तीनों मुद्दों को बहुत ही प्रभावी तरीके से रखा गया जिसका परिणाम आज सबके सामने है अधिवेशन में उत्तराखंड की प्रमुख लोक गायिका कमला देवी ने भी पारंपरिक लोकगीतों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की

Advertisement