रेलवे में असाधारण योगदान के लिए दिया गया रेलवे अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली, 10 जनवरी, 2026: माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव ने 09 जनवरी, 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में इज्जतनगर मंडल के 01 कर्मचारी सहित भारतीय रेल के कुल 100 समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय रेल में असाधारण योगदान के लिये प्रतिष्ठित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित इज्जतनगर मंडल के मुख्य यातायात निरीक्षक, मथुरा छावनी श्री भगवान सहाय मीना ने 14 नवम्बर, 2023 को ट्रेन संख्या 05348 से स्टेशन निरीक्षण हेतु जाते समय ब्लॉक खंड राया-सोनाई के मध्य असामान्य गंध महसूस की। श्री मीना ने सोनाई यार्ड में जाँच के दौरान चक्के में लगी आग देखकर तत्काल स्टेशन स्टाफ को सूचित कर अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था की तथा स्टेशन अधीक्षक, ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट के सहयोग से आग बुझाकर चक्का रिलीज कराया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। श्री मीना की सतर्कता एवं सूझबूझ ने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक को रोका तथा निर्बाध एवं सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों के नशे का सौदागर गिरफ्तार

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad