रेलवे का स्वच्छता अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली रेलवे बोर्ड और मुख्यालय, गोरखपुर के निर्देशानुसार, इज्जतनगर मंडल में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन (ईएनएचएम) विभाग ने सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर 03 अक्टूबर 2025 को मंडल पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की। जिसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, काॅलोनियों, कार्यशालाओं, डिपो और अस्पतालों सहित सभी रेलवे परिसरों में स्वच्छता मानकों में स्पष्ट और ठोस सुधार लाना है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

मंडल के मुख्य स्टेशनों यथा-काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआँ, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी, बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज रेलवे स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं के रखरखाव के बारे में जागरूक किया गया। स्टेशनों पर गहन स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों, परिभ्रमण क्षेत्रों, प्रतीक्षालय कक्षों एवं यात्री संपर्क क्षेत्रों की विशेष सफाई की गई। स्टेशन के पहुँच मार्गों और आस-पास के परिभ्रमण क्षेत्रों से कचरा हटाया गया। सफाई उपकरणों की उपलब्धता और उचित संचालन सुनिश्चित की गई। हाउसकीपिंग कर्मचारियों के लिए सभी सफाई मशीनों, औजारों, संयंत्रों और सुरक्षात्मक उपकरणों की जाँच की गई और उनका उपयोग सक्रिय रुप से शुरू किया गया। पर्यवेक्षकों द्वारा सफाई दक्षता बढ़ाने के लिए संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित किया गया। स्टेशनों पर कूड़ेदानों की पर्याप्त व्यवस्था कर यात्रियों के एकत्र होने के उपयुक्त स्थानों पर कूड़ेदान रखे गए। कूड़ा-कचरा फैलने से रोकने के लिए कूड़ेदानों को नियमित रूप से खाली और साफ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जांच आयोग की सुनवाई में छात्रों एवं नागरिकों ने रखे सुझाव

बोर्ड के निर्देशों के अनुसार जैवनिम्नीकरणीय और गैर-जैवनिम्नीकरणीय कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान उपलब्ध कराए गए। यात्रियों और स्थानीय समुदायों को शामिल करने के लिए ‘‘कूड़ेदान भरें और कूड़ेदान दान करें‘‘ विषयों के अंतर्गत जागरूकता अभियान शुरू किए गए। सुचारू रुप से जल प्रवाह के लिए प्रमुख स्टेशनों पर नालियों एवं २ाौचालयों की गहन सफाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर के जनता दरबार में आया सनसनीखेज मामला पत्रकार पर लगा पाक्सो एक्ट निपटाने के एवज में धन वसूली का आरोप

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad