रेलवे की मेडिकल टीम ने किया सराहनीय कार्य

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 21 नवंबर, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.यू.एस. नाग के मार्गदर्शन में मंडल रेलवे चिकित्साल, इज्जतनगर में केस टू केस बेसिस पर आने वाले ई.एन.टी सर्जन डाॅ. अनिल गंगवार एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नेहा सक्सेना के सहयोग से सर्जीकल विभाग की चिकित्सा टीम द्वारा मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर कें इतिहास में पहली बार हेमीथायरोडैक्टोमी आपरेशन किया गया। जिसमें दो मरीज श्रीराम, उम्र 78 वर्ष तथा किरण देवी, उम्र 31 वर्ष पति श्री राजवीर सिंह, ट्रैकमैन/काठगोदाम को गण्डमाला (घेघा) रोग हो गया था। इस बीमारी से अक्सर गर्दन में सूजन होती है जिससे गर्दन के सामने एक गांठ या सूजन दिखाई देती है। ये बीमारी थायराॅइड गंथि का असामान्य रुप से सूज जाने या बढ़ जाने से होता है।

यह भी पढ़ें 👉  शाम ढलते ही हल्दूचौड़ मैं हाथियों की आवाजाही, ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने की क्षेत्र वासियों से सावधानी बरतने की अपील

सफल आपरेशन होने के उपरांत मरीजों के परिजनों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस.नाग ने पूरे मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर की चिकित्सा टीम को भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा धन्यवाद प्रदान किया, तथा उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा का आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में रोगियों को आधुनिकतम् चिकित्सा सुविधाए प्रदान की जा रही है। जिससे रेल कर्मी एवं उनके परिजन लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुचित्रा जायसवाल ने डी एम से की यह महत्वपूर्ण मांग

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad