रेलवे ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्जतनगर में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देतेे हुए सुश्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं भारतीय रेलवे के उन सभी निष्ठावान कर्मियों को नमन करती हूँ, जिनके श्रम से रेल का चक्का निरन्तर चलता रहता है।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल 89 स्टेशनों के माध्यम से अपने सम्मानित यात्रियों को समयबद्ध, सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रामनगर, गुरसहायगंज एवं किच्छा स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य पूर्ण हो चुका है। इज्जतनगर मंडल अपनी आधारभूत संरचना, सुदृढ़ीकरण एवं कार्यप्रणाली के आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा देने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं।
इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान वितीय वर्ष में माह दिसंबर, 2025 तक मंडल को रु. 434.08 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है। मंडल द्वारा प्रदान की जा रही रेल परिवहन सुविधा के प्रति रेल यात्रियों के बीच विश्वास सुदृढ़ हुआ है। जिसके परिणामस्वरुप माह दिसंबर, 2025 के अंत तक 52.92 मिलियन यात्रियों का परिवहन किया गया। इसी प्रकार इस वितीय वर्ष के माह दिसंबर के अंत तक मंडल का लदान 0.987 मिलियन टन रहा जो कि मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य की तुलना में अधिक है। माह सितंबर, 2025 के दौरान एन.एफ.आर. के अंतर्गत 41.78 लाख अर्जित की गई, जो कि अब तक का सर्वोच्च मासिक कीर्तिमान है। आय की बढ़ोत्तरी के क्रम में माह दिसंबर, 2025 तक 2,73,886 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से रु. 15.78 करोड़ की रेल आय अर्जित की गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 33.90 प्रतिशत अधिक है। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न स्रातों से आय रु. 10.63, स्क्रैप बिक्री से 08.23 करोड़ एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत मामलों से रु. 41 लाख की धनराशि वसूल की गयी। रेल संरक्षा के क्षेत्र में इस मंडल पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 06 समपारों को पूर्णतः बन्द किया जा चुका है एवं 14 समपारों को बन्द किये जाने का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। मंडल का समयपालन माह दिसंबर, 2025 तक 91.38 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष कुल 2 लाख पौधारोपण किया जा चुका है, जो स्केप-1उत्सर्जन के अंतर्गत कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल है। ऊर्जा संरक्षण में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा कोचिंग डिपो कम्प्रेशर रुम, काठगोदाम को ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट‘‘ प्रदान किया गया है। मंडल में ऊर्जा बचत के क्षेत्र में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए कुल 280 KWP क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किये गये है। संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 कर्मचारियों को ‘‘स्टार ऑफ द डिविजन‘‘ पुरस्कार प्रदान किया गया है। ट्रेन शेड डिपो, सी.बी.गंज में 8 कार मेमू रेकों को 12 कार मेमू रेकों में परिवर्तित किया गया। यह कार्य पूर्वोत्तर रेलवे पर प्रथम बार सम्पन्न हुआ। पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खण्ड में गाड़ियों की गतिसीमा 100 KMPH से बढ़ाकर 110 KMPH की गई है। मंडल में आई.सी.एफ. रेक के स्थान पर एल.एच.बी. रेक से 09 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है एवं 04 अन्य आई.सी.एफ. रेक से संचालित की जा रही है गाड़ियों को एल.एच.बी. रेक से संचालित कराया जायेगा। लोको शेड, इज्जतनगर में इलेक्ट्रिक लोको होल्डिंग बढ़कर 122 हो गई है। मंडल के सिंगल लाईन खण्डों का दोहरीकरण करने की योजना के अंतर्गत भोजीपुरा-पीलीभीत-मैलानी, कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-कासगंज, कासगंज-मथुरा, भोजीपुरा-काठगोदाम-रामपुर-लालकुआं खण्डों के दोहरीकरण करने का रेलवे बोर्ड से एफ.एल.एस. स्वीकृत कराया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि मंडल में यात्री सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए 685 ट्रिप स्पेशल गाड़ियाँ चलाई गई। गाड़ी संख्या 15009/15010 का पीलीभीत स्टेशन से इज्जतनगर स्टेशन तक मार्ग विस्तार किया गया। मंडल पर 3 स्टेशनों पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण किया जा चुका है तथा 13 स्टेशनों पर इनका निर्माण कार्य पूर्ण एवं 4 स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंडल की 04 स्टेशनों पर लिफ्ट एवं 02 स्टेशनों पर एक्सलेटर लगाये गये है। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 02 एवं बाजपुर के प्लेटफाॅर्म संख्या 01 को मीडियम लेविल प्लेटफाॅर्म से हाई लेविल प्लेटफाॅर्म में परिवर्तित किया गया है। इज्जतनगर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 पर कोच गाइडेंस सिस्टम तथा शमशाबाद एवं कम्पिल रोड स्टेशनों पर आॅटो एनाउन्समेंट सिस्टम की सुविधा प्रदान की गयी। मंडल की 24 रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/आउट पोस्टों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे एवं 16 स्टेशनों पर डिजिटल क्लाॅक लगाई गई है। कार्मिक विभाग के सतत प्रयासों के फलस्वरुप माह दिसंबर में इज्जतनगर मंडल ने सर्वाधिक 368 कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में पदोन्नति प्रदान कर कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल चिकित्सा विभाग के द्वारा कर्मचारियों के उतम स्वास्थ्य हेतु 185 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत 3468 रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के तहत समुचित इलाज किया गया। 112 कर्मचारियों का सामान्य/असामान्य समापक भुगतान समय से सुनिश्चित किया गया।
सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने आस्ट्रियन रेसवाकिंग चैंपियनशीप-2025 में महिलाओं की 10 किमी रेस वाॅक में स्वर्ण पदक जीतकर इज्जतनगर मंडल को गौरवान्वित किया है गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाई स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे के बच्चों एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया पर ‘‘स्किप‘‘ से संबंधित कार्यक्रम, योगाभ्यास एवं पीटी शो की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रोड संख्या 4 पर स्थित स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित सभी गीतांजली जूनियर हाई स्कूलों में मंडल रेल प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु उनके बीच किट का भी वितरण किया। तत्पश्चात् स्काउट एवं गाइड सदस्यों तथा स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने परिसरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।
दिवंगत कांग्रेसी नेताओं के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नेता-प्रतिपक्ष यशपाल आर्य