रेलवे का जोर शोर से चल रहा है स्वच्छता अभियान
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
गोरखपुर, 07 अक्टूबर, 2025ः भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के सातवे
दिन 07 अक्टूबर, 2025 को ‘स्वच्छ पटरी (क्लीन ट्रैक)‘ थीम के अन्तर्गत मुख्यालय गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर
मंडल के प्रमुख स्टेशनों, ट्रेनों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक की गहन साफ-सफाई की गई तथा
यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर, कार्यालयों, कारखानों, डिपों एवं
रेलवे अस्पतालों तथा रेलवे कालोनियों की सफाई की गयी।
लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 07 अक्टूबर, 2025 को स्टेशन के ब्लाक सेक्शन में रेलवे ट्रैक के दोनो किनारों एवं उसके आस-
पास की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में रेलवे तथा अनुबन्ध कर्मचरियों ने सामुहिक श्रमदान किया तथा स्वच्छता से
सम्बन्धित विभिन्न संदेशात्मक पोस्टरों के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों के ब्लाक सेक्शन में रेलवे ट्रैक के दोनो किनारों एवं उसके आस-पास की सफाई की गई। इस सफाई
अभियान में लगभग 120 रेलवे तथा अनुबन्ध कर्मचरियों ने सामुहिक श्रमदान किया तथा स्वच्छता से सम्बन्धित ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ
भारत’ के पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर,
कार्यालयों, प्रतीक्षालय एवं प्रसाधनों की सफाई की गयी।
इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक के दोनो किनारों की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में लगभग 150
रेलवे तथा अनुबन्ध कर्मचरियों ने सामुहिक श्रमदान किया तथा स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न संदेशात्मक पोस्टरों के माध्यम से
यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क/अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।


