स्वच्छ परिसर थीम के अंतर्गत रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

बरेली 8 अक्टूबर, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक विशेष ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा-2025‘‘ मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन (ईएनएचएम) विभाग तथा सभी संबंधित विभागों के सहयोग से 8 अक्टूबर 2025 को मंडल पर ‘‘स्वच्छ परिसर‘‘ थीम के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत क्षेत्र की रिक्त सीटों के चुनाव परिणाम आज

इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे काॅलोनियों, कार्यशालाओं, डिपों, रनिंग रुमों, छात्रावासों और अस्पतालों सहित सभी रेलवे परिसरों में स्वच्छता मानकों में स्पष्ट और ठोस सुधार लाने हेतु गहन साफ-सफाई की गई। स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों को सूखे और गीले कचरे को व्यवस्थित कर अलग-अलग रखने के लाभ बताकर जागरुक भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिवालिक इंटरनेशनल के छात्रों ने देखा आंचल

इस मंडल पर समस्त रेल कर्मचारियों, सफाई मित्रों एवं स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी से विशेष “स्वच्छता पखवाड़ा’’ अभियान की मजबूत शुरुआत की है। यह अभियान स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करता है और साथ ही सभी हितधारकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर स्वामी मुक्तानंद गिरि जी पहुंचे बिंदुखत्ता, नव दंपति को दिया आशीर्वाद

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad