रेलवे ने चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

: स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2025 स्वच्छता अभियान को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार इज्जतनगर मंडल में मनाया जा रहा है। इन समारोहों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता सुनिश्चित करना है, जिससे यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके तथा स्वच्छता पद्धतियों को बढ़ावा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया गया शिव मंदिर गोपीपुरम का स्थापना दिवस, विशाल भंडारे का आयोजन

इसी क्रम में आज तीसरे दिन रेलवे स्काउट एवं गाइड की सहायता से विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटकों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता जागरूकता, कचरे के उचित निपटान, एकल-उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देना था।

यह भी पढ़ें 👉  नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर राजेंद्र दुर्गापाल ने निकाली आभार रैली

साथ ही, स्टेशनों एवं गाड़ियों में यात्रियों को स्वच्छता संबंधी संदेश देकर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त मंडल की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता अभियान से संबंधित संदेशों का प्रसारण किया गया, जिससे अधिकाधिक यात्रियों तक जागरूकता संदेश पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतरनगर मंडल।

Advertisement