पहनेंगे राखी निकलेगा पौधा कमाल की राखी

ख़बर शेयर करें

रक्षाबंधन पर आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा स्कूली बच्चों को नायाब तोहफा दिया गया है यह तोहफा रक्षाबंधन के साथ-साथ प्रकृति और आयुर्वेद से जुड़ने का भी सशक्त माध्यम है इस उपहार के तहत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्कूली बच्चे राखी पहनने के साथ-साथ प्रकृति को हरा भरा रखने का संकल्प भी लेंगे तो आईए जानते हैं यह तोहफा किस प्रकार का है आयुष विभाग एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा प्राइमरी स्कूल में अध्यनरत बच्चों को जो गिफ्ट दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  गुंडई : शिशु मंदिर की बाउंड्री वॉल को किया तहस-नहस, पेड़ भी काटे, पुलिस को दी तहरीर

उसके तहत एक विशेष किस्म की राखी बच्चों को दी जा रही है वह राखी सीड पेपर के ऊपर रखी गई है बच्चे राखी पहनेंगे और उस बीज युक्त पेपर को घर में या खेत में मिट्टी से ढक देंगे और कुछ समय पश्चात उसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां युक्त पौधे का जन्म होगा यह पौधा अपामार्ग तुलसी अजवाइन भूमि आंवला समेत अनेक औषधि गुणों से भरपूर होंगे डॉक्टर दीपक गिरी का कहना है कि यह पौधे आसानी से उगाए जाते हैं

यह भी पढ़ें 👉  आखिर क्या है जनेऊ, क्या हैं इसको धारण करने के नियम क्या है इसका महत्व

और इसका 100% सफल परिणाम आता है उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से एक तो बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता पड़ेगी और आयुर्वेद को भी उन्हें समझने का अवसर मिलेगा उनका कहना है कि प्रकृति एवं खुद की रक्षा के लिए इस प्रकार का प्रयोग किया गया हैआज प्राइमरी स्कूल डूंगरपुर हल्दूचौड़ में बच्चों को इस प्रकार की राखी दी गई यहां मुख्य रूप से डॉक्टर दीपक गिरी विद्यालय की हैड टीचर सरस्वती पडियार फार्मासिस्ट एसपी कांडपाल चंपा, रेनू आदि उपस्थित रहे

Advertisement