9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन यह रहेगा शुभ समय
आस्था, विश्वास, शक्ति, रक्षा, सामंजस्य, प्रेम, रिश्तों की पवित्र डोर रक्षाबन्धन शनिवार 09 अगस्त को। भाई चारे व भाई की कलाई में बहिन द्धारा पवित्र रक्षा डोर।। रक्षाबन्धन।। शनिवार 09 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षा बंधन इस बार विशेष शुभ मुहूर्त बनाकर आ रहा है। क्योकि श्रावण का पवित्र माह व श्रवण नक्षत्र युक्त श्रावणी पूर्णिमा होने से यह दिन विशेष पुण्यदायीनी है। श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा को महश्रावणी कहते हैं। इस वर्ष 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी, तत्पश्चात पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी जो दूसरे दिन 09 अगस्त शनिवार को दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी, इस दिन उदय व्यापिनी पूर्णिमा होने से रक्षाबन्धन, यजुर्वेदीय उपाकर्म, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस मनाया जायेगा। पूर्णिमा का व्रत 08 तारीख शुक्रवार को होगा क्योंकि इस दिन रात्री को पूर्णिमा तिथि है जो चंद्रमा। पूर्णिमा व्रत।। पूजन के लिए आवश्यक है। 9 अगस्त को पूर्णिमा होने से स्नान, दान, उपाकर्म, रक्षाबन्धन के लिए विशेष शुभ है।। पूजा प्रतिष्ठा, यज्ञोपवीत, रक्षाबन्धन, जनेऊ पूजन, उपाकर्म, आदि के लिए प्रातः काल सूर्योदय से दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक अतयंत शुभ समय है। तत्पश्चात आवश्यक होने पर 02 बजकर 25 मिनट तक भी धारण कर सकते है। इस बार कोई भद्रा या दोष नही है। राशि अनुसार राखी— मेष— नारंगी, लाल, वृष—-सफेद, पीला, मिथुन—- हरा, पिंक, कर्क—- सफेद, समुद्री हरा, सिंह— लाल, नारंगी, गुलाबी, कन्या— हरा, पीला, तुला— सफेद, पीला, वृश्चिक—-नारंगी, लाल, धनु— पीला, हरा, मकर—नीला, काला, कुंभ— काला, नीला, बैगनी, विवाह पर हो रही है रोक तो यह कार्य अवश्य करें—- इस दिन शीध्र विवाह हेतु पांच पान के पत्र, पांच बेलपत्र, शहद गाय के दूध, सैन्ट, चीनी में मिलाकर प्रातः काल शिवलिंग में ऊं शिवाय नमः का जप कर चढायें श्रेष्ठ व सुन्दर घर वर वधू प्राप्त होती है। सफेद बस्त्र, चावल, शंख, चांदी, सफेद फूल, 11 सिक्के,, दक्षिणा, घी, शहद, चीनी, कांसे का वर्तन, दूध, दही, आदि का यथाशक्ति पूर्णिमा को ब्राह्मण को दान करने से सभी प्रकार के संतापो का नाश होता है। पंडित त्रिभुवन उप्रेती संस्कार ज्योतिष भाग्य दर्पण नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल।।
