राम कथा सब विधि सुखदाई : डॉ पंकज मिश्रा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241219-WA0012.jpg)
कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा है कि कली काल में राम कथा से बढ़कर कुछ भी नहीं है जो व्यक्ति जीवन में एक बार भी राम कथा का सुमिरन कर लेता है वह भवसागर से पार हो जाता है उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का नाम कलिकाल में अत्यंत फलदाई है उन्होंने कहा कि राम नाम की महिमा आदि अनंत है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का नाम वह नाम है जिसे स्वयं भोलेनाथ ने भी स्मरण किया और कहा गया है महामंत्र जेहि जपत महेशु काशी मुक्ति हेतु उपदेशू, मानस में इसे और आगे कहा गया है की मंगल भवन अमंगल हारी उमा सहित जेहिं जपत पुरारी अर्थात प्रभु श्री राम के नाम को भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती के साथ भी अत्यंत निर्मल भाव से जपा है इस नाम में वह शक्ति है कि जिसके निरंतर स्मरण करने से प्रभु श्री राम भी भक्त हनुमान के वश में हो गए और कहा गया है सुमिर पवनसुत पावन नामू अपने बस करि राखे रामू कली काल में प्रभु श्री राम का नाम ही एकमात्र आधार है इस नाम की महिमा का वर्णन कर पाना किसी के भी वश की बात नहीं है खुद प्रभु राम भी अपने नाम की महिमा का बखान नहीं कर सकते हैं और कहा गया है कहो कहां तक नाम बडाई राम न सकहीं नाम गुन गाई अर्थात यह वह पावन नाम है जो सृष्टि के आदि में भी था मध्य में भी है और जब यह सृष्टि नहीं रहेगी तो उसके अंत में भी रहेगा इतना ही नहीं यह आदि और अंत से भी परे हैं इसलिए इसे अनादि अनंत भी कहा गया है डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रभु श्री राम की कथा जहां भी हो व्यक्ति को समय निकालकर उस कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए क्योंकि प्रभु श्री राम ने माता शबरी को नवधा भक्ति में एक भक्ति यह भी बताई है जिसमें कहा गया है दूसरी मम रति। कथा प्रसंगा अर्थात मेरी कथा में जो व्यक्ति आनंदित हो जाता है या मेरी कथा से प्रेम करता है वह भी मेरी भक्ति को प्राप्त होता है उल्लेखनीय है कि डॉ पंकज मिश्रा लालकुआं मैं 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर फॉरेस्ट कंपाउंड जाल में श्री राम कथा का सुंदर बखान कर रहे हैं संगीतमय श्री राम कथा मे मुख्य यजमान जीवन चंद कबड़वाल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि कवडवाल के अलावा राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी भोला प्रसाद संजय झा पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा पवन चौहान दीवान सिंह बिष्ट डॉ राजकुमार सेतिया पंकज बत्रा प्रेमनाथ पंडित श्रीमती तारा पांडे, श्रीमती राज लक्ष्मी पंडित समेत अनेक श्रद्धालु अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)