इन जगहों पर हो रहा है रामलीला का जबरदस्त मंचन उत्साह से सराबोर श्रद्धालु
क्षेत्र में रामलीला की धूम मची हुई है लालकुआं में आज रावण अहिरावण संवाद का बहुत ही शानदार मंचन दिखाया गया इसके अलावा मेघनाथ अहिरावण रावण वध के बाद अधर्म का प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया इससे पूर्व काल का भी शानदार अभिनय दिखाया गया
अहिरावण के पात्र वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत ने अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता से उपस्थित राम भक्तों का भरपूर मनोरंजन किया रावण के किरदार धन सिंह बिष्ट ने भी अपनी दमदार अभिनय शैली का प्रदर्शन किया यहां पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा हेमवती नंदन दुर्गापाल लालचंद सिंह कमलेश यादव दीवान सिंह बिष्ट भुवन पांडे सुरेंद्र लौटनी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया रामलीला का सफल संचालन पूरन रजवार द्वारा किया गया
उधर हल्दूचौड़ में प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में चल रही श्री रामलीला के आठवें दिवस लक्ष्मण का सुग्रीव को भय दिखाकर उन्हें उनका वचन याद दिलाना सुग्रीव द्वारा सीता की खोज के लिए अलग-अलग दिशाओं में
सेना को भेजा जाना हनुमान का लंका में प्रवेश से पूर्व लंकनी से युद्ध लंकिनी को मोक्ष प्राप्ति पवन सुत हनुमान का लंका प्रवेश विभीषण से भेंट जनक नंदिनी से अशोक वाटिका में भेट लंका दहन आदि के बहुत ही सुंदर चित्रण दिखाए गए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया यह मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गपाल ग्राम प्रधान श्रीमती दीपा बिष्ट भाजपा नेता मुकेश नैनवाल दीपक तिवारी गोपाल जोशी राजेश अधिकारी सुरेश जोशी हेमवती नंदन दुर्ग पाल भास्कर भट्ट समेत अनेकों लोग मौजूद रहे