हल्दूचौड़ में रामलीला मंचन की तालीम शुरू

हल्दूचौड़ में आज श्री रामलीला मंचन की तालीम शुरू हो गई इसके साथ ही श्री रामलीला के भव्य आयोजन का भी संकल्प लिया गया क्षेत्र की अत्यंत प्राचीन रामलीला में से एक हल्दूचौड़ की रामलीला को लेकर के स्थानीय जनमानस में हमेशा से ही गजब का उत्साह दिखाई देता है आज श्री रामलीला मंचन के सफल आयोजन की तैयारी के सिलसिले में तालीम पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया गया

यहां मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का उमेश कबड़वाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन पवार हेमवती नंदन दुर्गापाल मुकेश दुमका इंदर सिंह बिष्ट कैलाश बमेटा हरीश बिष्ट जसवीर उत्तराखंडी राहुल दुमका योगेश दुमका दया किशन कवड़वाल दया किशन बमेटा लीलाधर भट्ट जीवन चोपड़ा पवन भट्ट भुवन गरवाल पीयूष जोशी मनोज कोठारी देवेश गुणवंत समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
Advertisement
