गणेश महोत्सव में सांसद का रस्तोगी परिवार ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

गणेश महोत्सव में पहुंचे सांसद अजय भट्ट का रस्तोगी परिवार ने किया स्वागत
हल्द्वानी यहां पटेल चौक में चल रहे श्री गणेश महोत्सव में जबरदस्त धूम मची हुई है विघ्न विनाशक गजानन भगवान की स्तुति से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है सर्व मंगल की कामना को लेकर होने वाले गणेश महोत्सव में पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री तथा वर्तमान सांसद अजय भट्ट भी पहुंचे यहां उनका ग्रीन सिटी सर्राफा एंड स्वर्णकार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी उनकी धर्मपत्नी दिव्या रस्तोगी पुत्र वेदांत एवं बेटी आकांक्षा रस्तोगी ने स्वागत किया इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भगवान गणेश सृष्टि के प्रथम पूज्य देवता है सर्वप्रथम उन्हीं की पूजा की जाती है किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उनका आशीर्वाद एवं कृपा प्राप्त करना जरूरी होता है उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश का जीवन हमें सीख देता है कि हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि जब समस्त देवी देवताओं में इस बात को लेकर के प्रतियोगिता हुई कि कौन सर्वप्रथम सृष्टि का भ्रमण कर भगवान भोलेनाथ के पास पहुंचेगा उसी की सर्वप्रथम पूजा की जाएगी इस पर भगवान गणेश जिनका वाहन चूहा है वह उस पर सवार होकर अपने माता-पिता की परिक्रमा करने लगे और उन्होंने कहा कि सृष्टि में आखिर माता-पिता से बढ़कर कौन है इस पर सदा शिव भगवान और माता पार्वती उन पर प्रसन्न हुए और उन्होंने भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देवता का सौभाग्य प्रदान किया अर्थात माता-पिता की सेवा ही सृष्टि की सर्वोच्च सेवा है उनका सम्मान ही सर्वश्रेष्ठ सम्मान है इस अवसर पर ग्रीन सिटी सर्राफा एंड स्वर्णकार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी ने कहा कि माननीय सांसद जी ने गणेश महोत्सव में पहुंचकर हम सभी लोगों का उत्साह वर्धन किया है हम सभी लोग उनके और अधिक यशस्वी जीवन की गजानन भगवान से प्रार्थना करते हैं उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी के पटेल चौक में मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव बेहद लोकप्रिय है जहां श्रद्धा और विश्वास से सराबोर हजारों श्रद्धालु प्रतिवर्ष गजानन भगवान की आराधना करते हैं

Advertisement