पर्वतीय क्षेत्र का सबसे रोमांच भरा रेल मार्ग , पढ़िए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड , इस अनोखे रेलमार्ग से दिखते हैं पहाड़ों के खूबसूरत नजारे

भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. इसमें देश की माउंटेन रेलवे अपने अनोखे और रोमांचित सफर के लिए मशहूर है. इनमें कालका-शिमला रेलमार्ग का सफर तो बेहद खास होता है.UNESCO की वैश्विक धरोहरों में शामिल कालका-शिमला रेलमार्ग 96.6 किलोमीटर लंबा है. इस रेलमार्ग पर 103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड़ हैं. पहाड़ों को घूमने वाले लोग इस रेलमार्ग पर ट्रेन के सफर का जरुर आनंद लेते हैं. कालका-शिमला रेलमार्ग सिंगल ट्रैक वाली वर्किंग लिंक है. इसकी शुरुआत 9 नवंबर 1907 में ब्रिटिश सरकार में हुई थी. इसे विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है. इस रेलमार्ग पर बना मल्टी-आर्क गैलरी ब्रिज अपने दौर का दुनिया का सबसे ऊंचा पुल हुआ करता था. शिमला की सैर के लिए जाने वाले पर्यटक इस रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेन को पसंद करते हैं▪️

Advertisement