रेलवे से आ रही है महत्वपूर्ण खबर पढिए पूरी जानकारी

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 23 मई, 2025ः इज्जतनगर मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 56/4-5 पर स्थित समपार संख्या संख्या 46/स्पेशल (शांतिपुरी) को रात्रि में रवराइज्ड करने हेतु 23 मई, 2025 को रात्रि 09.00 बजे से अगले दिन 24 मई, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली व छठ पर्व को लेकर रेलवे ने चलाया यह अभियान

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग गोल गेट, पंतनगर के समीप समपार संख्या 47/बी से होकर होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad