लालकुआं में इंडिया गठबंधन की गर्जना, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी भी मौजूद
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241024-WA0059.jpg)
लालकुआं क्षेत्र के इंडिया गठबंधन ने विद्युत विभाग में प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना का जबरदस्त विरोध किया है मुख्यमंत्री के नाम संबोधित विज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए उल्लेख किया गया है कि विभाग द्वारा लालकुआं बिंदुखत्ता हल्दूचौड़ क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाना जनहित के मध्य नजर अति आवश्यक है ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है की फिक्स चार्ज एवं अन्य चार्ज की भी वसूली की जा रही है इसे हटाकर केवल विद्युत मूल्य ही लिया जाए यह भी मांग की गई है कि घरेलू बिल पूर्व की तरह 2 महीने का एक बार में लिया जाए इसके अलावा विधायक निधि एवं अन्य मद से बिंदुखत्ता क्षेत्र में स्वीकृत विद्युत पोलों को लगाने की भी मांग की गई है कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से लालकुआं शहर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे बिंदुखत्ता के पुष्कर सिंह दानू भाकपा माले की वरिष्ठ नेता श्रीमती विमला रौथाण हेमवती नंदन दुर्गापाल रामबाबू मिश्रा कुंदन सिंह मेहता गुरदयाल मेहरा प्रदीप सिंह बथ्याल गिरधर सिंह बम मीना कपिल दीपा बिष्ट हाजी अयूब गोपाल जोशी ,पंकज बोरा , योगेश उपाध्याय कमलेश यादव रजनी देवी विजय सामंत समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)