आरपीएफ ने चोरी के सामान समेत दो अभियुक्तों को दबोचा,

ख़बर शेयर करें

’’ऑपरेशन रेल सुरक्षा’’

बरेली : इज्जतनगर मंडल में चलाये जा रहे ’आपरेशन रेल सुरक्षा’ के तहत 5 सितम्बर, 2025 की रात्रि में रेल सुरक्षा बल, पोस्ट फर्रुखाबाद द्वारा की गई कार्यवाही में फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के डाउन यार्ड में स्थित टावर वैगन शेड का दो पुरुष व एक महिला द्वारा ताला तोड़कर टावर वैगन से ओएचई वायर चोरी कर ले जाते समय दो पुरुष अभियुक्तगण नीरज कुमार उर्फ नकचूल्ला पुत्र स्व . रामदयाल निवासी जसमई रेलवे क्रॉसिंग के पास, थाना- मऊदरवाजा, जिला- फर्रुखाबाद उम्र – 31 वर्ष तथा ब्रजकिशोर तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी- बनपुरा, थाना- तिर्वा, जिला – कन्नौज उम्र 20 वर्ष को मय सम्पूर्ण चोरित माल रेल सम्पत्ति के साथ रात्रि में 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा महिला अभियुक्ता अंधेरे का फायदा उठाकर चोरित माल रेल संपति को मौके पर फेंककर भागने में सफल रही।

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह सुनसान स्थान पर रखी रेलवे संपति की दिन के समय रेकी कर रात्रि के समय में अपनी टीम के साथ रेल संपति चोरी की घटना को अंजाम देते थे । कार्यावाही के दौरान अभियुक्तों से मौके पर बरामद माल रेल संपत्ति ओएचई 160 स्क्वायर मिमी जंपर वायर के दो टुकड़े लगभग 13 मीटर, ओएचई एटीजे जंपर वायर कुल 30 पिस प्रत्येक की लम्बाई लगभग 1.5 मीटर एवं 03. ओएचई केटनरी वायर लगभग 40 मीटर मिली, जिसकी बरामद रेल संपत्ति की कीमत 38,500 रुपये है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इज्जतनगर मंडल में रेलवे संपत्ति की चोरी रोकने के लिए ’आपरेशन रेल सुरक्षा’ चलाया जा रहा है और इस पहल के तहत मुखबिरी सूचना के आधार पर रेल सुरक्षा बल, पोस्ट फर्रुखाबाद द्वारा 5 सितम्बर, 2025 की रात्रि में रेल माल बरामदगी एवं दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं।मामले में अभियोग मुअसं. 03/25 अन्तर्गत धारा 3 रे.स. (अ.क.) अधिनियम सरकार बनाम नीरज कुमार उर्फ नकचूला आदि 6 सितम्बर, 2025 को पंजीकृत किया गया है। मामले की जाँच उपनिरीक्षक रूबी, रेल सुरक्ष बल, पोस्ट फर्रुखाबाद द्वारा की जा रही हैं।

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad