गौमुख से गंगाजल लेकर पदयात्रा पर निकले आरएसएस कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल, 22 जुलाई को लालकुआं पहुंचेंगे

सर्व मंगल की कामना को लेकर दीना हल्दूचौड़ निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख गोमुख से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं वह आज चिन्यालीसौड़ में पहुंचे हैं और 22 जुलाई को उनका आगमन लालकुआं नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अवंतिका मंदिर में होगा वह कुछ समय अवंतिका मंदिर के पवित्र आंचल में विश्राम करने के बाद अपने गांव दीना हल्दूचौड़ को रवाना होंगे तथा जप अनुष्ठान पूजा इत्यादि कर्म किया जाएगा उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल इससे पूर्व भी अनेक बार गोमुख से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर चुके हैं इसके अलावा वे हरिद्वार से भी गंगाजल लाकर स्थानीय देवालयों का अभिषेक पूजन कर चुके हैं

उनकी यात्रा का एकमात्र उद्देश्य सर्व मंगल की कामना है उनका कहना है कि सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया इस श्रेष्ठ भावना को लेकर के अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं और महादेव सदा शिव भोलेनाथ से उनकी यही विनती है कि उनकी प्रार्थना को स्वीकार कर प्रत्येक प्राणी को सुख एवं आनंद प्रदान करें जय भोलेनाथ
