आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने करी इस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील

हल्दूचौड़ क्षेत्र के समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने ग्राम सभा जग्गी बंगर के समग्र एवं सर्वांगीण विकास के लिए निर्मला जग्गी पवार को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है जसवीर उत्तराखंडी ने मतदाताओं के नाम अपील करते हुए कहा कि निर्मला जग्गी पवार का पूरा परिवार परोपकार की भावना से ओत-प्रोत है

इस परिवार का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि निर्मला जग्गी पवार अपने पति के पदचिन्हों पर चलते हुए ग्राम सभा को विकास की ऊंचाई पर ले जाएंगी जसवीर उत्तराखंडी ने कहा परिवर्तन की चली बयार निर्मला जग्गी पवार अबकी बार
Advertisement
