हल्दूचौड़ में सद्भावना संत सम्मेलन 10 जनवरी को
हल्दूचौड़ में सद्भावना सत्संग का आयोजन 10 जनवरी को
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा यहां हल्दूचौड़ के दुर्गापालपुर मोतीराम में 10 जनवरी को सद्भावना सत्संग का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता भुवन चंद भट्ट ने बताया कि हल्दूचौड़ दुर्गा पालपुर मोतीराम स्थित लक्ष्मी निवास में 10 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 12:00 बजे से 4:00 तक भजन कीर्तन सत्संग का आयोजन होगा तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि उक्त सत्संग समारोह में विभिन्न तीर्थस्थलों से भ्रमण कर आए हुए संत महात्मा आलोकानंद जी जीविका बाई जी विरक्ता बाई जी मर्यादा बाई जी एवं गुंजन बाई जी आदि प्रवचन के माध्यम से सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे भुवन चंद भट्ट एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में ज्ञान यज्ञ में शामिल होने की अपील की है