तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज में सदगुरुदेवश्री सतपाल महाराज जी की भव्य शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें

तीर्थराज प्रयाग क्षेत्र में निकली सद्गुरुदेव श्री सतपाल महाराज की सद्भावना यात्रा
विश्व को शांति एवं सद्भावना का संदेश देते हुए मानव धर्म के प्रणेता अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की शोभा यात्रा निकाली गई सद्भावना यात्रा में विभिन्न प्रदेशों की आकर्षक झांकियां मानव धर्म की ध्वजा पताकाएं एवं खूबसूरत रथ सजाए गए थे

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध संघ के रिटायर्ड प्रबंधक कर रहे हैं यह नेक काम

सद्भावना यात्रा का शुभारंभ सेक्टर 8 नाग वासुकी जॉन बजरंग दास मार्ग से होते हुए बेनी माधव मार्ग पदम् मार्ग कैलाशपुरी के अलावा सेक्टर 7 और 6 होता हुआ वापस सद्भावना शिविर स्थल पर पहुंचा इस दौरान सतगुरु देव श्री सतपाल महाराज जी अमृता माताजी विभुजी महाराज सुयश जी महाराज एवं विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्मा जनों ने कहा कि महाकुंभ का विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व है उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पूरी सावधानी एवं संयम के साथ अमृत स्नान करें किसी प्रकार की जल्दबाजी एवं हड़बड़ी न दिखाएं इधर महाकुंभ में भगदड़ के चलते अनेक श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है जिन परिवारों ने अपने को खोया है उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

Advertisement