सनातन की जीत है बिहार चुनाव : ललित कांडपाल
राज्य आंदोलनकारी ललित काण्डपाल ने बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा अब हिंदू संगठित होकर मतदान कर रहा है जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर मतदान में भाग ले रहा है सनातन विरोधियों को अब मतदाताओं के रुझानों से सबक सिखाना चाहिए हिंदुओं ने जात-पात में बट कर बहुत कुछ खोया है इतना बड़ा पाकिस्तान जो भारत का हिस्सा था बंटवारे के समय गंवा दिया जिस समस्या के लिए देश का बंटवारा हुआ उसका कोई समाधान नहीं हो पाया आज 20 करोड़ मुसलमान पाकिस्तान में है तो 30 करोड़ भारत में है विपक्ष के द्वारा हिंदू अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे हैं भाजपा से उन्हें कुछ आस दिखाई पड़ रही है हिंदू हित में बात करने वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी है इसका फायदा भी उसे हो रहा है आज देश का बहुसंख्यक भाजपा के साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है उसको अपने परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा भाजपा के हाथों में सुनिश्चित लग रही है लेकिन इस प्रकार कमजोर विपक्ष के कारण सरकार निरंकुश ना बने विपक्ष को अपने काम करने की शैली को बदलना पड़ेगा जनता की नब्ज़ पहचानी पड़ेगी उत्तराखंड में पुनः भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता मिलेगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता उत्तराखंड में बनी हुई है उनके काम करने की शैली लोगों को पसंद है उत्तराखंड में कहीं भी विपक्ष नजर नहीं आ रहा है उत्तराखंड का चुनाव भाजपा के लिए आसान रहेगा लेकिन कुछ मुद्दे हैं उसे भाजपा को सुलझाना पड़ेगा मूल निवास का मुद्दा है उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र को पांचवी अनुसूची में रखने का इस प्रकार के कुछ कार्य अभी सरकार को करने होंगे उत्तराखंडायों को जल जंगल जमीन में उनके अधिकार दिलाने होंगे राजनीतिक रूप से आज भाजपा का कोई विकल्प नहीं है आज देश का जनमानस भाजपा के साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है
रेलवे ने किया विश्व मधुमेह दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
विधायक पर लगा बिंदुखत्ता की जनता को गुमराह करने का आरोप