सदगुणों का खजाना है सत्संग: प्रचारिका बाई
लालकुआं के बंगाली कॉलोनी स्थित काली मंदिर के समीप आयोजित सत्संग में रामपुर उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रचारिका बाई जी ने कहा कि सत्संग से व्यक्ति के जीवन में विवेक की प्राप्ति होती है और विवेकशील व्यक्ति ही विषम परिस्थिति में भी संयम साहस और धैर्य को धारण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है

उन्होंने कहा कि सत्संग को समस्त धर्म ग्रंथो का सार कहा गया है और यह वह मार्ग है जिस मार्ग पर चलने पर मनुष्य आत्म कल्याण के साथ-साथ परोपकार की पराकाष्ठा को भी प्राप्त कर लेता है क्योंकि सत्संग में वह सब कुछ समया है जो व्यक्ति को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देता है गुंजन बाई जी ने भी अनेक प्रसंगों के माध्यम से सत्संग की महिमा का बखान किया कहा कि सत्संग ही जीवन की अनमोल धरोहर है जो व्यक्ति के इहलोक के साथ-साथ परलोक को भी संवार देती है यहां मुख्य रूप से स्वामीनाथ पंडित योगेंद्र शर्मा माला मौर्य दीपा राय भागीरथी शर्मा नंदी उप्रेती

समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे पूज्य प्रचारिका बाई जी ने बताया कि 22 नवंबर को लाल कुआं के अंबेडकर पार्क में दोपहर 1:00 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से सत्संग स्थल पर पहुंचने की अपील की है
डीएम ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश पड़े पूरी खबर विस्तार से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल बने किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के चेयरमैन