आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर एस सी समाज ने पुलिस का आभार व्यक्त किया

ख़बर शेयर करें

अनुसूचित जाति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद जाति विशेष के लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है लाल कुआं कोतवाली में अनुसूचित जाति के लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जो स्वागत योग्य है गौरतलब है कि बीते दिवस हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में अनुसूचित जाति के लोगों ने घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया था जिसमें कहा गया था कि एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद ठेस पहुंचाने वाला है इतना ही नहीं उचित कार्रवाई न होने की दशा में जबरदस्त आंदोलन की भी धमकी दी गई थी इधर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जिसके बाद अनुसूचित जाति के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और पुलिस का आभार व्यक्त किया