हल्दूचौड़ में सात दिवसीय कौतिक महोत्सव कल से

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा उत्तरायणी कौतिक महोत्सव कल से शुरू होगा सात दिवसीय कौतिक महोत्सव में 8 जनवरी को बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जबकि 9 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी सांस्कृतिक महोत्सव में 10 जनवरी को कुमाऊं की प्रख्यात स्वर कोकिला आशा नेगी तथा लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे जबकि 11 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायिका हेमा ध्यानी के साथ बलबीर राणा एवं प्रकाश चंद्र भी अपनी प्रस्तुति देंगे 12 जनवरी को माया उपाध्याय गजेंद्र राणा एवं राकेश जोशी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांधेंगे जबकि 13 जनवरी को उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कल्पना चौहान के साथ रेशमा शाह, चंद्र प्रकाश और कविता जोशी की भी सुंदर प्रस्तुति होगी इसके अलावा 14 जनवरी को रमेश जगरिया तारा पथनी और बेबी प्रियंका भी पहुंचेंगे उत्तरायणी कौतिक महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्रांगण में होगा