कलश यात्रा के साथ शिव कथा का शुभारंभ
कलश यात्रा के साथ शिव कथा का शुभारंभ
हल्दूचौड़ में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय संगीतमय शिव कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ कलश यात्रा एवं शिव कथा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डाला कोटी ने संयुक्त रूप से किया कलश यात्रा कथा स्थल मां वैष्णो बैंकट हॉल से प्राचीन मां काली मंदिर तक गई तथा मां काली के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद वापस कथा स्थल पर पहुंची इस दौरान महात्मा प्रचारिका बाई तारामती बाई प्रभा बाई प्रभाकरानंद आलोकानंद मानसानंद साध्वी सपना बहन मीना बहन सुमन बहन के अलावा ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी नेगी प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड जीवन चंद्र उप्रेती भुवन चंद्र भट्ट भगवान दास वर्मा दीपक जोशी राजेंद्र भट्ट अजय उप्रेती पूर्व बीडीसी मेंबर भास्कर भट्ट समेत अनेकों लोग मौजूद रहे इस दौरान तारामती बाई जी ने शिव कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म एवं अध्यात्म ही मनुष्य की सच्ची पूंजी है जो इह लोक एवं परलोक दोनों को सुधार देता है उन्होंने कहा शिव कथा हमें यही संदेश देती है कि निरंतर सांसों की माला में चलने वाले उस वास्तविक नाम को पहचाने जिसे भगवान शिव ने जपा और कहा गया है महामंत्र जेहि जपत महेशु काशी मुक्ति हेतु उपदेशु उन्होंने कहा कि वह महामंत्र कौन सा है इसके बारे में कहा गया है मंगल भवन अमंगल हारी उमा सहित जेहिं जपत पुरारी उस वास्तविक नाम का बोध समय के सद्गुरु कराते हैं अतः संत महात्माओं के सानिध्य में जाकर समय के सदगुरुदेव के शरणागत होकर ही हम उस वास्तविक नाम को जान सकते हैं जो जीव के कल्याण का प्रमुख साधन है इस दौरान आभा बाई जी साध्वी सपना बहन ने भी शिव महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला