दुम्का बंगर बच्चीधर्मा से प्रधान पद की उम्मीदवार शोभा जोशी ने मांगा आशीर्वाद

दुम्का बंगर बच्चीधर्मा ग्राम पंचायत से प्रधान पद की प्रत्याशी शोभा जोशी ने आज मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा

और उन्हें विजय बनाने की अपील की शोभा जोशी ने कहा कि यदि उन्हें प्रधान पद पर कामयाबी मिली तो वह जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगी

निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति शंकर जोशी ने भी मतदाताओं को संबोधित करते हुए शोभा जोशी को विजयी बनाने की अपील की
Advertisement
