धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री काशी दास बाबा पूजन समारोह

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में सुबह से हो रही लगातार बारिश के बावजूद श्री काशी दास बाबा पूजन समारोह में गजब का उत्साह बना हुआ है बड़ी संख्या में लोग पूजा स्थल पर पहुंचकर श्री काशी दास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं यहां पूजा आयोजन कमेटी के द्वारा प्रसाद स्वरूप लिट्टी एवं खीर का वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर पहुंचे विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा कि महापुरुषों का अवतरण इस धरा धाम में धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए होता है श्री काशी दास बाबा ने भी धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया उन्होंने कहा कि महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलना ही वास्तव में उनके प्रति सच्ची निष्ठा एवं भक्ति है आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बृजेश यादव ने उपस्थित अतिथियों श्रद्धालुओं भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शाम 8:00 बजे से भोजपुरी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे यहां मुख्य रूप से विधायक डॉ मोहन बिष्ट के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बीना जोशी संजीव शर्मा अवनीश त्यागी सोनू पांडे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे

Advertisement