शुभ मंगलम : विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा बने राम कथा आयोजन के संरक्षक

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रमुख समाज सेवी विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा को श्री राम कथा आयोजन कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया गया है नवनियुक्त संरक्षक रामबाबू मिश्रा ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कृपा से ही उन्हें दायित्व मिला है लिहाजा प्रभु श्री राम के कार्य को आगे बढ़ाएंगे और जन मानस से अपील करते हैं कि प्रभु श्री राम के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले उल्लेखनीय है कि नगर की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्था राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा 18 दिसंबर से नगर के 25 एकड़ रोड निकट राम मंदिर भोला मंदिर के सामने फॉरेस्ट कंपाउंड में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा संगीतमय नौ दिवसीय श्री राम कथा के भव्य आयोजन की सफलता के लिए स्थानीय राम भक्तों द्वारा कमर कस ली गई है और कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने का संकल्प लिया गया है इधर रामबाबू मिश्रा ने कहा कि उन्हें समिति द्वारा संरक्षक मनोनीत किया गया इसके लिए वह समिति का आभार व्यक्त करते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के कार्य को पुरी तन्मयता के साथ आगे बढ़ाएंगे उन्होंने स्थानीय जनमानस से भी अपील कर कहा कि कलिकाल में प्रभु श्री राम का सुमिरन मनुष्य को समस्त प्रकार के पाप और संताप से मुक्त कर देता है प्रभु श्री राम का नाम मनुष्य को काम क्रोध लोभ मोह मद ईर्ष्या से दूर का श्रद्धा भक्ति ज्ञान प्रदान करता है उन्होंने कहा कि जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करें सब कोई
इस दौरान प्रमुख राम भक्त संजीव शर्मा, जीवन कबड़वाल ,उमेश तिवारी ,संजीव सिंह , अरुण जोशी, कुलदीप मिश्रा , हरीश नैनवाल , बी एन शर्मा, राजेंद्र अग्निहोत्री , पंचम लाल, भोला प्रसाद मौर्य आदि शामिल रहे

Advertisement