लालकुआं में समाजसेवियों ने बांटा खिचड़ी प्रसाद
लालकुआं में आज लाइन पार समाजसेवियों ने माघ महीने का खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया लाइन पर समाजसेवी संतोष बाबू कश्यप की प्रेरणा से माघ महीने के प्रत्येक शनिवार को फलाहारी आश्रम में खिचड़ी प्रसाद तैयार कर यहां वितरित किया जाता है संतोष बाबू कश्यप ने बताया कि समाज के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है उन्होंने बताया कि माघ महीने के प्रत्येक शनिवार को फलाहारी आश्रम में भोग अर्पित करने के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाता है यहां मुख्य रूप से केशवानंद पुरी महाराज ओमपाल कश्यप रोहित लकी सिंह राहुल रोहित कपिल गोयल भरत सिंह बुराठी, तनु शर्मा समेत अनेकों लोग शामिल रहे
Advertisement
बसंत पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में हुए 507 संस्कार