श्रमिकों को दी गई सोलर लालटेन

ख़बर शेयर करें

इनर व्हील क्लब द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधा के तहत सोलर लालटेन वितरित की गई इनर व्हील क्लब ने रविवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गोलापार स्थित गोविंदपुर खेड़ा में समाज सेवा से ओतप्रोत यह कार्यक्रम चलाया क्लब द्वारा श्रमिक वर्ग के लोगों को सोलर लालटेन दी गई इसको लेकर के उपस्थित लोगों ने क्लब का आभार व्यक्त किया यहां मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष मधुर अग्रवाल निवेदिता पांडे दीपा तिवारी सारिका मित्तल शोभा जायसवाल आदि मौजूद रहे