हल्द्वानी में थ्री व्हीलर्स का सत्यापन, जारी किए विशेष पास
हल्द्वानी से जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट
हल्द्वानी थ्री व्हीलर का सत्यापन जारी 143 थ्री व्हीलर का हो गया है सत्यापन जारी किए जा रहे हैं विशेष पास
जिला प्रशासन द्वारा ऑटो विक्रम ई रिक्शा के मालिक चालक एवं वाहनों के सत्यापन किए जाने के फरमान के तहत सत्यापन अभियान आज चौथे दिन भी जारी रहा एम बी इंटर कॉलेज में चल रहे इस महा अभियान के तहत संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में सत्यापन के कागजात चेक किये जा रहे हैं अब तक 143 मामले वैध पाए गए हैं
जिन्हें विशेष पास जारी कर दिए गए हैं फिलहाल अभियान जारी है उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हल्द्वानी केंद्र से 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले तथा उसके अलावा अन्य मार्ग पर चलने वाले थ्री व्हीलर का सत्यापन किया जा रहा है इसमें चालक स्वामी एवं उनके परिवार की भी आईडी प्रूफ ली जा रही है कुल मिलाकर इस अभियान के तहत आधे अधूरे कागजों को लेकर चल रहे थ्री व्हीलर का संचालन बंद होने की भी उम्मीद है