राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की सदस्य का बिंदुखत्ता आगमन पर जोरदार स्वागत

राज दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की सदस्य के बिंदुखत्ता आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ग्रामीणों ने उम्मीद व्यक्त की कि राज्य दिव्यांग आयोग की नव मनोनीत सदस्य श्रीमती हीरा देवी के द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा तथा सरकारी कार्यालय में एवं अन्य संस्थाओं में उनके कार्यों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा गौरतलब है कि हल्दूचौड़ क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल की धर्मपत्नी हीरा देवी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं महिला सशक्तिकरण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना दिव्यांगों को स्वाभिमानी बनाना सरकारी योजनाओं का लोगों को लाभ पहुंचाना इत्यादि कार्यो को पूरी बखूबी के साथ करती हैं और अपने पति द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ाती हैं श्रीमती हीरा देवी के सदस्य बनने के बाद प्रथम बार बिंदुखत्ता आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें सदस्य बनाए जाने पर उत्तराखंड सरकार का भी आभार व्यक्त किया गया