अजब गजब : दुकानदार बाहर,सांड अन्दर, पढ़िए लालकुआं की रोचक घटना
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/20241201_170017.jpg)
कभी निराश्रित गोवंश दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं तो कभी यह परेशानी का सबब भी बन रहे हैं लालकुआं में यह नजारा देखने को मिला जब एक टी स्टॉल का स्वामी कुछ समय के लिए बाहर गया इस बीच में एक सांड ने दुकान में धाबा बोल दिया और दुकान के अंदर जाकर ड्रम में रखा हुआ आटा तबीयत से खा लिया जब तक दुकानदार आता तब तक सांड भरपूर रूप से पौष्टिक भोजन कर चुका था इधर दुकान स्वामी ने बताया कि वह नित्य सांड के आने पर उसे पानी अथवा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराते हैं उनकी गैर हाजिरी में शायद उसे लगा होगा कि आज उसे बिना खाए पिए जाना पड़ेगा तो वह हिम्मत कर दुकान में आ गया तथा ढक्कन लगे ड्रम में उसे आटा होने का आभास हुआ ढक्कन हटाकर वह आटा चट कर गया अक्सर इस दुकान में लोगों का उठना बैठना रहता है लेकिन संयोगवश उस दौरान वहां कोई नहीं था इस घटना को हमारे संवाददाता द्वारा कैमरे में कैद किया गया उससे पूर्व जब वे सांड को भगाने गए तो सांड उन पर हमला करने लगा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)