लालकुआं में निर्दलीय एवं भाजपा प्रत्याशी का जोरदार शक्ति प्रदर्शन
लालकुआं का चुनाव प्रचार पूरी तरह से दिलचस्प हो चुका है चार प्रत्याशी मैदान में है आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित तथा निर्दलीय पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सैकड़ो समर्थकों के साथ नगर में रोड शो कर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता ने घर-घर जाकर उन्हें विजय बनाने की अपील की लाल कुआं में आज सुरेंद्र सिंह लोटनी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के सैलाब के साथ नगर में जबरदस्त रोड शो किया सुरेंद्र सिंह लौटनी के उत्साही कार्यकर्ता जिसमें युवा शक्ति छात्र शक्ति मातृशक्ति सीनियर सिटीजन सभी की बड़ी अच्छी संख्या दिखाई दे रही थी
लोटनी के समर्थकों का कारवां रोड से जब गुजरा तो नगर के मतदाताओं ने पुष्प वर्षा कर लोटनी के प्रति अपनी भावना को प्रदर्शित किया लोटनी समर्थकों द्वारा क्यों पड़ते हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में के गगन भेदी नारे लगाए जा रहे थे पीतांबरी पताका लहराते हुए लोटनी समर्थकों का कारवां नगर में एक आध्यात्मिक छटा बिखेरता
नजर आया मानो ऐसा लग रहा था कि पूरा लालकुआं बसंत महोत्सव में समा गया हो लोटनी के कारवां में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष कैलाश पंत युवा समाज सेवी पीयूष मिश्रा नंदन सिंह राणा दीपू नयाल राहुल मित्तल समेत सैकड़ो मतदाता शामिल रहे वहीं भाजपा ने भी आज जबरदस्त रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन कर प्रेम नाथ पंडित की जीत के गगन भेदी नारे लगाए कुमाऊं के लोक नृत्य छोलिया तथा ढोल दमाऊ की थाप के बीच भाजपा का कारवां जोश और उत्साह से शराबोर दिखाई दिया यहां मुख्य रूप से विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व विधायक नवीन दुमका वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान दीप कोश्यारी घनश्याम रस्तोगी भगवान दास वर्मा शंभू दत्त नैनवाल बलवंत खोलिया मोहित बोरा सोनू पांडे इंदर सिंह बिष्ट किशन नाथ गोस्वामी राहुल गुप्ता समेत सैकड़ो मतदाता समर्थक मौजूद रहे