बड़ा सवाल: जिस लाश का 3 महीने पहले अनुराधा समझ किया था दाह संस्कार वह अनुराधा नहीं तो फिर कौन थी
लाश मिली पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार हुआ 3 महीने बाद जिंदा मिली बालिका
जिस बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया क्या उस बालिका की शिनाख्त पुलिस कर पाएगी
कोखराज कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के साई का पुरवा खारा गांव के लालता प्रसाद की बेटी अनुराधा 16 वर्ष 17 मार्च 2025 को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी परिजनों ने संदीप कुमार और विष्णु कुमार पर बालिका का भगाने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया 18 मार्च को भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक बालिका का शव मिला परिजनों ने बालिका की शिनाख्त अपने पुत्री अनुराधा के रूप में की पुलिस ने पंचायत नामा भरकर बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद परिवार के लोगों ने बालिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया परिजनों का आरोप था कि बालिका को कुल्हाड़ी से काट कर शव को ट्रेन के सामने रेल लाइन पर फेंका गया है
लेकिन 3 महीने बाद अचानक बालिका अनुराधा जिंदा वापस लौट आई है पुलिस ने बालिका को बरामद कर लिया जिसकी पहचान परिवार के लोगों ने भी कर ली है अब सवाल उठता है कि जिस बालिका का रेलवे लाइन पर रक्तरंजित शव मिला था पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया वह बालिका कौन थी और विना ठोस सबूत के रेल लाइन पर मिले शव की शिनाख्त परिजनों ने कैसे कर ली बालिका के जिंदा वापस लौट आने के बाद परिवार के लोगों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि भरवारी रेल लाइन पर मिला शव किस बालिका का था जिस बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया क्या उस बालिका की शिनाख्त पुलिस कर पाएगी।
अजीत कुशवाहा पत्रकार
