दुर्घटना में घायल पूर्व सैनिक की मौत क्षेत्र में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

दुर्घटना में घायल पूर्व सैनिक की उपचार के दौरान मौत
हल्दूचौड़ यहां नया बाजार सिंघल फॉर्म निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सैन्य अधिकारी पीतांबर दत्त पंतोला का बरेली में उपचार के दौरान निधन हो गया वह 67 वर्ष के थे पीतांबर दत्त पंतोला अपने बेटे के साथ 21 दिन पूर्व दोपहिया वाहन से पेट्रोल भरने जा रहे थे कि वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह तभी से कोमा में थे उन्हें बेस अस्पताल से बरेली के हायर सेंटर रेफर किया गया जहां आज सुबह उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में जबरदस्त शोक की लहर है उनका पार्थिव शरीर शाम 4:00 बजे पहुंचने की संभावना बताई जा रही है स्वर्गीय पंतोला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं पीतांबर दत्त पंतोला के निधन पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का हरेंद्र बोरा हेमवती नंदन दुर्गापाल के अलावा प्रधान प्रत्याशी रुक्मणी नेगी प्रधान प्रत्याशी शोभा जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी कमल भंडारी ललित मोहन तिवारी के अलावा भोला दत्त कफलटिया देवेंद्र बिष्ट देबू भाई गोपाल जोशी नवीन कफल्टिया विद्वान आचार्य त्रिभुवन उप्रेती समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है

Advertisement